कर्नाटक के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री जमीर अहमद अपने लिए एसयूवी कार की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कार्मिक विभाग और प्रशासनिक सुधार (DPAR) को लेटर लिख कर इनोवा की जगह एसयूवी (टोयोटा फॉर्च्यूनर) आवंटित करने को कहा है.
मंत्री का तर्क है कि 'मुझे एक एसयूवी चाहिए क्योंकि इनोवा में मैं असहज महसूस करता हूं. इनोवा की ऊंचाई कम है. एसयूवी की ऊंचाई अधिक होती है. इस लिए मैं आधिकारिक वाहन के रूप में एसयूवी की मांग कर रहा हूं. अगर सरकार मुझे ये कार आवंटित नहीं करती, तो शायद मैं अपने वाहन का उपयोग करूंगा.'