खबरदार में आज हम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड गेमप्लान का विश्लेषण करेंगे. हम बताएंगे कि आखिर केरल की वायनाड सीट चुनने के पीछे असली वजह क्या है? क्या राहुल गांधी एक तीर से कई निशाने लगा रहे हैं? साथ ही हम बात करेंगे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की, क्योंकि टिकट कटने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ब्लॉग के जरिए कुछ ऐसा बोला है, जिसके अपने अपने मतलब निकाले जा रहे हैं. देखें वीडियो.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
Today in Khabardar we will analyse the Wayanad plan of Rahul Gandhi. We will tell you why Rahul Gandhi chose Wayanad seat to file nomination. Is Rahul Gandhi trying to hit many targets with one arrow? We will also talk about veteran leader LK Advani of BJP. LK Advani has written a blog in which he broke the ice about not getting ticket from the party. Watch video.