टीम मोदी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि इस चुनाव में वो अपने फिक्स एजेंडे से इधर उधर होने वाले नहीं है. ये एजेंडा राष्ट्रवाद का है जिसके बारे में ही संकल्प पत्र में सबसे पहले बात की गई है. बीजेपी ने अपने इस पसंदीदा चुनावी एजेंडे में धारा 370 जैसे अपने पुराने मुद्दों को भी जोड़ा है, जिसको लेकर फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेता ऐसा भड़क गए कि वो देश को ही धमकी देने पर उतारू हैं. आज खबरदार में बीजेपी के संकल्प पत्र में राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर किसान और रोज़गार के मुद्दे का विश्लेषण करेंगे जिस मुद्दे पर राहुल गांधी ने गरीबी हटाओ के नारे के साथ 72 हज़ार रुपये सालाना के कैश ट्रांसफर वाली न्याय योजना का वादा किया था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर Team Modi once again clarified that in the lok sabha elections of 2019 BJP is fixed on its agenda. It is the agenda of Nationalism upon which BJP is talking at the very beginning in its Sankalp Patra. the party have also added its previous agenda like the article 370, in the manifesto, after which leaders like Farooq Abdullah and the Mehbooba Mufti are threatening the whole country. Today in Khabardar, we will analyze the BJP agendas of nationalism and national security to the issue of farmers and employment, on which the Rahul Gandhi promised a scheme for cash transfer of 72 thousand rupees annually, with the slogan of Garibi Hatao.