महाराष्ट्र में अब बीजेपी के लिए हालात अग्निपरीक्षा देने के जैसे हैं क्योंकि उसने सरकार तो बना ली है लेकिन क्या वो बहुमत का वो नंबर ला पाएगी जिसके बारे में वो बहुत भरोसे से दावा कर रही है और ये दावा तब से कर रही है जब से अजित पवार को अपने खेमे में लाकर बीजेपी ने अचानक सरकार बना ली और शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी को शॉक दे दिया. सवाल ये है कि क्या बीजेपी ने खुद अपने लिए बड़ा खतरा मोल ले लिया है. देखें खबरदार का ये एपिसोड.