दुनिया में कोरोना वायरस के 8 लाख 83 हज़ार से ज़्यादा केस आ चुके हैं. ये वायरस 44 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान ले चुका है. भारत में इस वायरस के फैलने की रफ्तार तेज़ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 1637 मामले सामने आ चुके और 38 लोगों की मौत हो चुकी है. ज़ाहिर है भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं लेकिन इस बीच तबलीगी जमात और सिस्टम से जो लापरवाही हुई है उसकी वजह से हालत और खराब हो गए हैं. आज तो जमात की लापरवाही दिखाने वाला मरकज़ का अंदर वाला वीडियो भी सामने आ गया है. अब सवाल ये है कि इस लापरवाही का ज़िम्मेदार कौन है और जमात के ज़रिए ये लापरवाही करने वाले मौलाना पर कार्रवाई कब होगी?