खबरदार में आज हम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस चुनावी दांव का विश्लेषण करेंगे जो दांव उन्होंने पहले चरण की वोटिंग से 17 दिन पहले खेला है. 5 करोड़ गरीब परिवारों को साल के 72 हज़ार रुपये जो कुल मिलाकर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा होगा. इतनी रकम राहुल गांधी कहां से लाएंगे? राहुल गांधी जिसे धमाका बता रहे हैं, उसमें कितना दम है? क्या इस तरह की स्कीम चलाना संभव है? इसका चुनावी असर क्या हो सकता है? आज हम इन सभी सवालों का विश्लेषण करेंगे.
Today in Khabardar we will analyse the political stroke played by Congress President Rahul Gandhi. In a press conference Rahul Gandhi promised minimum income guarantee scheme for the poor of the country. According to the scheme announced by Rahul Gandhi, five crore families will get seventy two thousand rupees annually. Now, the question arises- from where did Rahul Gandhi arrange the money? Watch video.