आज हम आपके लिए ख़बरदार का नमस्ते ट्रंप एडिशन लेकर आए हैं. आज ख़बरदार में हम अमेरिका और भारत के बीच डील, दोस्ती और बिज़नेस वाले बैलेंस को समझेंगे और ये भी देखेंगे कि जब ट्रंप का विमान भारत में लैंड करेगा तो पाकिस्तान कैसे बेचैन होगा. ये ट्रंप की भारत यात्रा का एक ग्लोबल विश्लेषण है. ट्रंप अमेरिका से भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं. उन्हें कल दोपहर भारत पहुंचना है. इस बीच भारत में नमस्ते ट्रंप मेगा ईवेंट की तैयारी हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ज़ोर लगाया गया है और पूरे देश की नज़र इस वक्त ट्रंप की भारत यात्रा पर है. हम तीन देशों से ट्रंप की भारत यात्रा का ग्लोबल विश्लेषण करेंगे. देखिए खबरदार में पूरी रिपोर्ट.