खबरदार में आज बात बिहार में एनडीए के चुनावी फॉर्मूले की जिसको लेकर ये तो पहले ही तय हो चुका था कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बाकी की 6 सीटों पर रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी चुनाव लड़ेगी. आज एनडीए ने बिहार में 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. वीडियो में देखिए इस लिस्ट की 10 बड़ी बातें.
Today in Khabardar we will analyse the electoral formula in Bihar. It was pre known that in Bihar JDU and the BJP will contest from 17- 17 seats, whereas 6 seats will be given to LJP of Ram Vilas Paswan. On Saturday, NDA has announced the name of the candidates for 39 seats in Bihar. In video, watch ten important things about the list.