15 जून को गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प के बाद लद्दाख में एलएसी पर वायुसेना हाई अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक फॉरवर्ड बेस पर जाकर चीन को सीधी चुनौती दी है. ऐसे में भारतीय वायुसेना के विमान सरहद पर गरज रहे हैं. आजतक की टीम चीन बॉर्डर पर पहुंच गई है. आजतक संवाददाता मनजीत नेगी ने चीन से लगने वाली सरहद पर एक फॉरवर्ड एयर बेस पर जाकर वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया है. देखिए खबरदार.