कश्मीर में आतंकवाद की पैदाइश और इसे पालने पोसने में पाकिस्तान का हाथ है, ये किसी से छिपा नहीं है. लेकिन पाकिस्तान हमारी ही सरजमीं पर आतंकियों को भर्ती करके उन्हें ट्रेनिंग के लिए वीजा देकर अपने मुल्क में ले जाता है, ये बड़ा खुलासा झकझोर देने वाला है. पाकिस्तान के इस पूरे खतरनाक खेल में हुर्रियत नेता भी उसके बराबर के साझेदार हैं.