सियासी शख्सियत जो देश के सियासी गलियारों में कद्दावर माना जाता था, लोग उस नेता के चुटीले अंदाज के कायल थे. लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि उस शख्सियत को एक नहीं, बल्कि कोर्ट ने एक ही घोटाले में दो-दो बार गुनहगार माना. लालू यादव को रांची कोर्ट ने चारा घोटाला में गुनहगार बता दिया है. सजा का ऐलान 3 जनवरी को होना है.