देश की कोचिंग कैपिटल बन चुका कोटा कई बार छात्रों के सपने तोड़ भी देता है. अपने मां-बाप की उम्मीदों का बोझ उठाकर कोटा आने वाले छात्र कभी-कभी टूट भी जाते हैं. देखिए राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों की खुदकुशी के बढ़ते हुए कोटे का विश्लेषण.