टूजी केस ऐसा मामला था, जिसमें बड़े-बड़े पावरफुल लोग फंसे थे. लेकिन आखिर में सब छूट गए. जज ने तो आज फैसले में ही कह दिया कि एक भी ठीक ढंग का सबूत नहीं आया, जिससे किसी को दोषी ठहराया जाए. इस केस में सीबीआई, ईडी जैसी देश की बड़ी जांच एजेंसियां लगी थीं. जिनके लिए आज शर्मिंदा होने के अलावा और कुछ नहीं है. लेकिन सवाल सिर्फ जांच एजेंसियों पर ही नहीं उठते. टूजी जैसे केस राजनैतिक कीमत भी लेकर आते हैं, इसलिए सवाल नेताओं पर भी उठते हैं.