तमाम एग्जिट पोल उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी के संकेत दे रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो किसी को बड़ी हैरानी भी नहीं होगी, लेकिन एग्जिट पोल से ज्यादा महफिल तो अखिलेश यादव के उस बयान ने लूटी है, जिसमें उन्होंने वक्त पड़ने पर बीएसपी को साथ मिलाने के संकेत दिए हैं. यूं तो अखिलेश यादव ने लाग-लपेट के साथ अपने दिल की बात कही है, लेकिन यूपी के सियासी गलियारों में उनके बयान की चीर-फाड़ चरम पर पहुंच चुकी है.