यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर से अपराधियों के नाम एक बार फिर सख्त पैगाम भेजा. योगी ने साफ कर दिया कि यूपी में रहना है तो जुर्म का धंधा छोड़ना होगा. योगी ने आज आरएसएस के साथ समन्वय बैठक भी की और उन मुद्दों पर अपना इरादा साफ कर दिया जो कि संघ की प्राथमिकता सूची में काफी ऊपर है.