लीला भंसाली को नए साल पर इससे बेहतर गिफ्ट नहीं मिल सकता था. उनकी फिल्म 'पद्मावती' को सेंसर बोर्ड के क्लीयरेंस टेस्ट में पासिंग मार्क्स मिल गए हैं. सेंसर बोर्ड ने लीला भंसाली को कुछ शर्तों की लिस्ट थमाई है और ये कहा है कि अगर इन शर्तों के साथ वो फिल्म में संशोधन कर देते हैं तो नए साल में सिनेमा के दर्शक 'पद्मावती' देख पाएंगे. देखें- ये पूरा वीडियो.