कर्ज लेकर पूरा देश चलाने वाला पाकिस्तान गजनवी जैसे लुटेरों के नाम वाली मिसाइलें भारत को दिखा रहा है लेकिन उसे पता नहीं है कि वो कितने भी गजनवी ले आए नए भारत की अग्नि में सब जलकर राख हो जाएंगे. आज खबरदार में हम पाकिस्तान के गजनवी मिसाइल टेस्ट का विश्लेषण करेंगे. महमूद गजनवी वो हमलावर लुटेरा है जिसने सन 1026 में 5 हज़ार हमलावरों के साथ सोमनाथ मंदिर पर हमला किया था. पाकिस्तान उस दौर के लुटेरों को अपना राष्ट्रीय प्रतीक मानता है. देखें वीडियो.