पाकिस्तान के लाहौर में एक सिख को उसके घर से ना सिर्फ भगा दिया गया, बल्कि बच्चों के सामने पीटा गया, पगड़ी छीन ली गई, बाल भी खींचे. इतना ही नहीं पत्नी को भी मारा-पीटा और ये सब उस सिख के साथ हुआ जो 70 साल में पाकिस्तान का पहला ट्रैफिक पुलिसकर्मी है. पाकिस्तान अपने बचे-खुचे सिखों को भी इस तरह से खत्म करने में तुला है.