मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और इंटरनेशनल आतंकवादी हाफिज़ सईद को पाकिस्तानी सरकार गिरफ्तार कर सकती है. हाफिज़ सईद और उसके जमात उद दावा आतंकी संगठन के 12 बड़े आतंकवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जिसमें इन सभी की जांच आतंकी फंडिंग को लेकर चल रही है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के 13 शहरों में हाफिज़ सईद सहित 13 आतंकियों के खिलाफ काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट ने केस दर्ज किए हैं. पाकिस्तान का ये एक्शन टेरर फाइनेंसिंग को रोकने वाली इंटरनेशनल संस्था FATF के दबाव के बाद हुआ है. जिसमें FATF ने साफ साफ कहा था कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवादियों को फंडिंग पर रोक नहीं लगाई तो उसे अक्टूबर तक ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. खबरदार में देखिए इस खबर का पूरा विश्लेषण.
Pakistani authorities on Wednesday booked 26/11 Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed and his 12 accomplices for terror funding in 23 cases, amidst growing international pressure on Islamabad to act against militant groups. Pakistan counter-terrorism department said it has registered 23 cases against the chief of the Jamaat-ud-Dawa (JuD) and 12 aides for using five trusts to raise funds for terrorism financing. Watch Khabardar.