साध्वी प्रज्ञा ने कल ही शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान को वापस लेकर माफी मांग ली थी, बीजेपी ने भी कल ही साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया था जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अब ये बात खत्म हो चुकी है, लेकिन सियासत में वो बात ही क्या जो आसानी से खत्म हो जाए. शहीद करकरे को प्रज्ञा के विवादित बयान को पकड़कर आज पीएम मोदी जिस तरह कांग्रेस पर चढ़ बैठे उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश भले ही साध्वी प्रज्ञा को माफ करे या ना करे बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को माफ कर दिया है और विपक्षी दलों के जो लोग शहीद के अपमान पर साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग कर रहे हैं उनके लिए बीजेपी का सिर्फ एक ही संदेश है कि बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान से पल्ला झाड़ा है साध्वी प्रज्ञा से नहीं. देखें वीडियो.
On Friday, the controversial statement given by Sadhvi Pragya about martyr Hemant Karkare created stir in the political corridors. As soon as Sadhvi Pragya gave the statement, the opposition started taking the political mileage from it. To bring the situation under control, Sadhvi Pragya took her statement back and also apologized for it later. Even the BJP sidelined itself from the controversial statement of Sadhvi Pragya. But, today, the manner in which PM Narendra Modi targeted Congress party over the criticism of Sadhvi Pragya has made it clear that, BJP might have sidelined itself from the statement of Sadhvi Pragya, but not from Sadhvi Pragya. Watch video.