खबरदार में विश्लेषण होगा कि कैसे पीएम मोदी के महाबली फॉर्मूले ने इमरान खान के आखिरी हथकंडे को भी चकनाचूर कर दिया, जिसमें चीन मजबूर हो गया कि वो अपने कंधे पर सवार पाकिस्तान को गिराकर भारत के साथ ही चले, इसी में उसका फायदा है. इसके अलावा हम आपको महाबलीपुरम में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के कूटनीतिक सागर मंथन से निकले उस आर्थिक मंत्री के बारे में बताएंगे जिसमें चीन भी ये मानने पर मजबूर हो गया कि भारत की दोस्ती के बिना एशिया की सदी नहीं बन सकती.