महाराष्ट्र में सत्ता की महाभारत कथा में हर रोज़ नये मोड़ आ रहे हैं. सरकार बनाने का फॉर्मूला. हर रोज चार पांच बार बदल जाता है. कौन सी पार्टी किसको समर्थन दे और किसका समर्थन ले. इसे लेकर भी बहुत कनफ्यूज़न है. वैसे तो ये कनफ्यूज़न नेताओं को दूर करना है, लेकिन हम अपनी भूमिका में रहते हुए इसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.