प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिन का रूस दौरा पूरा हो चुका है, लेकिन इसमें जो बड़ी बात निकल कर आई है वो ये है कि बदलती अंतरराष्ट्रीय राजनीति में रूस और भारत की दोस्ती भी नए जमाने के लिए तैयार है, और इसमें भारत का रोल भी इस तरह से बदल रहा है. अब भारत रूस जैसे मित्र देशों के विकास के लिए आर्थिक मदद दे रहा है. रूस के लिए पीएम मोदी ने 1 अरब डॉलर के कर्ज का ऐलान गुरुवार को ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम के मंच से किया. वहां पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मौजूद थे. अब इसे पाकिस्तान के संदर्भ में देखें तो वो इस वक्त भारत से लड़ने की अकड़ में अपनी हैसियत और हकीकत को भूलकर ऐंठ रहा है. एक तरफ भारत दुनिया में दानवीर देश के रूप में पहचान बना रहा है तो इसके उलट दूसरी तरफ पाकिस्तान दुनिया में एक भिखारी के तौर पर पहचान बना चुका है. आजतक के खास शो खबरदार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक कूटनीति का विश्लेषण देखिए. वीडियो देखें.