आज विधानसभा चुनावों के नतीजों का विश्लेषण करेंगे जिन्होंने नेताओं के उस गेम प्लान को जरूर बदल दिया गया जो 2019 के लिए तैयार किया गया होगा. पांच राज्यों के नतीजों के बारे में पहले से ही कहा जा रहा था कि ये 2019 का सेमीफाइनल है लेकिन जिस तरह से टीम मोदी इस चुनाव में पिट गई है. वो भी तब जब लोकसभा चुनाव को ज्यादा से ज्यादा चार महीने रह गए हों. तो फिर नरेंद्र मोदी के मिशन 2019 का क्या होगा. ये बड़ा सवाल है क्योंकि इस जीत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वो राजनीतिक हथियार तेज कर दिए हैं? देखें- ये पूरा वीडियो.
Today assembly election results has changed game plan for Lok Sabha Elections 2019. The results of the five states were already being told that this is a semi final of 2019 but the way Modi is defeated in this election, that too when the Lok Sabha elections have stayed for more than four months away. Then what will happen to Narendra Modi mission 2019. This is a big question because this win has made Congress President Rahul Gandhi strong.