आज खबरदार में बात करेंगे भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उन कटुवचनों की जिनके जरिये उन्होंने 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मुंबई एटीएस के चीफ हेमंत करकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में एक चुनावी सभा में दावा किया है कि हेमंत करकरे ने मालेगांव धमाका केस में उन्हें फंसाया था, जिसके लिए उन्होंने हेमंत करकरे को श्राप दिया था और उसी श्राप के चलते हेमंत करकरे की मुंबई आतंकी हमले में मौत हो गई थी. भोपाल से अपने चुनाव लड़ने को धर्मयुद्ध की संज्ञा देने वालीं साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर बीजेपी धर्मसंकट में आ गई है. देखें वीडियो.
Today in Khabardar we will talk about the controversial statement which Sadhvi Pragya made during an electoral gathering. Sadhvi Pragya while addressing an electoral gathering, said that, Hemant Karkare, who died in action during 26/11 Mumbai blast, died because of his Karma. Sadhvi Pragya said that, Hemnat Karkare falsely implicated me in the Malegaon blast case and I told him, he will be destroyed. I told him his entire dynasty will be erased. Watch video.