सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शुक्रवार को तीसरे दिन भी शाहीन बाग से खाली हाथ लौट आए. दोनों वार्ताकार आज शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे शाहीन बाग पहुंचे. दोनों वार्ताकारों की प्रदर्शनकारियों से लंबी बातचीत हुई. शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों की बात सुनने के बाद संजय हेगड़े ने कहा, 'हमने आपकी बात सुनी है. इसको सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा दूंगा. मैं सरकार का आदमी नहीं हूं, इसलिए कोई फैसला लेने का अधिकार मुझे नहीं है.' इस तरह तीन दिन की बातचीत के बावजूद शाहीन बाग में रास्ता खोलने को लेकर बात नहीं बनी.खबरदार में देखें दिल्ली के शाहीन बाग के डेडलॉक का विश्लेषण.