भारत के कई राज्यों में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार को दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के बीच खबरदार में आपको सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली एक खबर के बारे में बता रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि 2018 में भूकंप का बड़ा ख़तरा है. मशहूर साइंस जरनल नेचर जिओसाइंस के छपे एक नए रिसर्च पेपर के मुताबिक बांग्लादेश, म्यांमार और उत्तर पूर्व भारत में एक भयानक भूकंप आने की आशंका है.