सिंगर मीका सिंह को दुबई में हिरासत में लिया गया है. मीका पर 17 वर्षीय एक ब्राजीलियन युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. ब्राजीलियन नेशनल ने मीका के खिलाफ शिकायत की थी. कथित पीड़िता पेशे से मॉडल बताई जा रही है. युवती ने मीका पर आरोप लगाए हैं कि वह उन्हें आपत्तिजनक तस्वीरें भेजते थे. मीका अपने सिंगिंग परफॉर्मेंस के सिलसिले में दुबई में थे. दुबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने मीका को हिरासत में लिया है.
Bollywood singer Mika Singh has been arrested in Dubai on a sexual harassment charge. Dubai authorities detained Mika after receiving a complaint from a foreign national allegedly accusing the singer of sexual harassment. Mika Singh was in Dubai to attend the Masala Awards 2018.