सुप्रीम कोर्ट ने इस बार दिवाली पर दो घंटे ही पटाखे जलाने के लिए कहा था. जिससे ये टेस्ट हो सके कि दिवाली पर पटाखे जलाने को कंट्रोल करने से क्या उस धुआं, धुंध और प्रदूषण को कंट्रोल किया जा सकता है जिस प्रदूषण का सीज़न सर्दी का मौसम आने से पहले ही शुरू हो जाता है. जिसे दिवाली के पटाखे अपने धुएं से रिकॉर्ड लेवल ले जाते रहे हैं. लेकिन जिस तरह के धुंध, धुआं और प्रदूषण का हाल गुरुवार को देखने को मिला है, उसमें सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर भी धुआं होते भी दिखा है.
The Supreme Court had allowed bursting of firecrackers from 8 pm to 10 pm only on Diwali. But despite the apex court order, there were
reports of violation from many areas of Delhi. The air quality dropped and Delhi pollution level slipped to very poor category on Diwali.