खबरदार में आज पाकिस्तान की हवाई साजिश का विश्लेषण करेंगे. हंदवाड़ा हमले के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान लगातार सरहदी इलाकों में उड़ान भर रहे हैं. पाकिस्तान हंदवाड़ा हमले के बाद भारत के पलटवार से सतर्क है. वहीं भारतीय वायुसेना पल-पल पाकिस्तान की हरकतों पर नज़र रख रही है. हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ के बाद से ही पाकिस्तान सहमा हुआ है. मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. इसके बाद से ही पाकिस्तान बेहद डरा और सहमा हुआ है. उसे डर सता रहा है कि भारत पहले की तरह ही जवाबी कार्रवाई करेगा. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इसी डर को लेकर पाकिस्तान ने सरहद के करीब लड़ाकू विमानों की गतिविधियों को तेज कर दिया है. देखिए पूरा विश्लेषण.