खबरदार के विशेष एपिसोड में पाकिस्तान के लाहौर से भारत के लिए जहर उगल रहे आतंकियों की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए. देखिए कि वे कैसे लाहौर से खुले आम भारत को खत्म करने के लिए कह रहा है. देखें कि कैसे लश्कर के आतंकी वहां खुलेआम भाषणबाजी कर रहे हैं. वहीं देखें कि कैसे 11 बार बच कर निकल जाने वाला आतंती अबु दुजाना को सुरक्षा बलों ने मार गिराया...