एक कैलेंडर से खुल गया हुर्रियत का पूरा काला कच्चा-चिट्ठा...कैसे हुर्रियत कश्मीर को भारत से तोड़ने की तारीखवार साजिश करता है...कैसे पाकिस्तान की आजादी की सालगिरह पर जश्न और भारत की आजादी के दिन तोडफोड़ का प्लान बनता है. ये सारे खुलासे उस कैलेंडर से हुए है, जो गिलानी के दामाद के घर से बरामद हुआ...तो खबरदार में आज गिलानी गैंग के टेरर कैलेंडर का विश्लेषण करेंगे, जिसे देखने-सुनने के बाद हुर्रियत की पूरी पोल खुल जाती है. गिलानी गैंग के टेटर कैलेंडर के बारे में जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो...