कश्मीर के बडगाम में चुनाव के दौरान फोर्स के साथ स्थानीय नौजवानों के दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद से ही खासा बवाल हो रहा है. इस बीच कश्मीर से ही एक और वीडियो आया है. इस वीडियो में एक पत्थरबाज को जीप से बंधा हुआ दिखाया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से घाटी और घाटी के बाहर मामला गर्मा गया है. ओमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के माध्यम से नाखुशी जाहिर की है.
वहीं कुलभूषण जाधव पर मामला दिन ब दिन खराब होता जा रहा है. इस मामले में पाकिस्तान चोरी के बाद सीनाजोरी के मोड में आ गया है. इसके अलावा अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान के ऊपर गिराए गए बम की वजह से दुनिया के सियासी माहौल में भी गर्माहट महसूस की जा रही है. देखें खबरदार...