चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों की विधानसभा के लिए तारीखें घोषित कर दी हैं. चुनावी बिगुल बजने के साथ ही उत्तर प्रदेश का सियासी पारा और भी तेजी से बढ़ने लगा है. अब जब कि उत्तर प्रदेश के चुनाव को नोटबंदी के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है तो देखें कि अलग-अलग राजनीतिक संगठनों की क्या-क्या तैयारियां हैं.