ये कूटनीति की नई परिभाषा है जिसमें एशिया के 2 दिग्गज बिना किसी एजेंडे के अनौपचारिक मुलाकात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक बातचीत के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंचे हैं तो लगा ही नहीं कि दोनों देशों के बीच कश्मीर के मुद्दे को लेकर अभी 2 दिनों पहले तक इतनी तल्खी दिखी है. भारत में चेन्नई हवाई अड्डे पर जिनपिंग की अगवानी के लिए खुद तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद नहीं थे, लेकिन भारत की संस्कृति में किसी मेहमान का जैसा स्वागत हो सकता है, उस स्वागत में कोई कसर नहीं बाकी रखी गई थी. देखिए खबरदार.