कश्मीर में क्या होने वाला है? दो दिनों से ये सवाल इतनी तेजी से गूंजा है कि बाकी सारे सवाल इसकी धमक में गुम होते जा रहे हैं. कश्मीरी पार्टियों के नेता चीख- चीखकर कह रहे हैं कि कश्मीरियत खतरे में है, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती तो केंद्र सरकार की किसी बड़े कदम की आशंका में धमकियां देने पर भी उतर आए हैं. लेकिन इस अफरातफरी के बीच किसी को कुछ नहीं पता कि कश्मीर में होने क्या वाला है.