एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी परिवार की पुरानी लड़ाई और दूसरी तरफ बंगाल में नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की वो लड़ाई जो अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है. खबरदार में आज हम इन दो राजनीतिक टकराव का विश्लेषण करेंगे. सबसे पहले ये सवाल कि क्या राजीव गांधी की बात लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के आखिरी दो राउंड में कांग्रेस को फंसा दिया है, क्योंकि जब चौकीदार चोर के जवाब में पीएम मोदी ने बोफोर्स की याद दिलाते हुए राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कह दिया था तो कांग्रेस ने इसे भावनात्मक मुद्दा बनाने की कोशिश की थी. लेकिन, अब जब पीएम ने कांग्रेस को इसी पर चुनाव लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया तो ये मुद्दा कांग्रेस के लिए उल्टी मुसीबत बनता दिख रहा है. देखें वीडियो.
Today in Khabardar we will analyse the two political battles. On one hand there is an old political battle between Gandhi family and PM Narendra Modi and on the other hand, the political fight between PM Narendra Modi and Bengal CM Mamata Banerjee has reached to another level. In this episode we will analyse both the political battles. Watch video.