पहाड़ पर आफत की एक खतरनाक तस्वीर चमोली जिले से आई है. चमोली जिले के पाताल गंगा इलाके में भयानक भूस्खलन हुआ है. पातालगंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में सुरंग के ऊपर ये भूस्खलन हुआ है. इस हादसे के बाद से जोशीमठ बद्रीनाथ हाईवे NH 7 बंद हो चुका है.