भारत में कोरोना के मामले 1 लाख 6 हज़ार 750 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं और एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले सामने आने का रिकॉर्ड भी टूट गया है. भारत में एक दिन में 5611 मामले सामने आए हैं. ऐसे हालात में आज एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या मुंबई शहर, भारत का न्यूयॉर्क बनने वाला है? क्या भारत की आर्थिक राजधानी, कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बनने की तरफ दौड़ रही है? मुंबई में 22700 से ज़्यादा कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मुंबई और न्यूयॉर्क को कोरोना के तराजू में अगल बगल रखकर देखने का दिन है. इसके साथ ही हम 5 पैमानों पर भारत का संपूर्ण कोरोना टेस्ट करेंगे. खबरदार में देखें आज का विश्लेषण.