इस चुनाव के खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं. रविवार को आखिरी चरण की वोटिंग हो जाएगी.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल अमित शाह की रैली के बाद से ही भड़की हुई हैं. दुसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगाल की आखिरी दो रैलियों में ममता बनर्जी से हिसाब किताब बराबर कर दिया है. नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच इस टकराव में नेताओं की ज़ुबान से सिर्फ आग और आग निकल रही है.
The Lok Sabha Elections will be ending in next three days, voting for the last phase will be held on sunday. After the rally of BJP President Amit Shah on wednesday, CM Mamata Banerjee has outrageously conducted protest march against the opposition. On the other side, PM Narendra Modi made every possible move to blame CM Banerjee during his rally.