लोकसभा की लड़ाई में एक सीट ने चुनावी गर्मी बढ़ा दी है. सीट भोपाल की है जहां से साध्वी प्रज्ञा चुनावी मैदान में हैं. जब से बीजेपी ने भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह के सामने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उतारा है तब से हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है. बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर के ज़रिए हिंदू आतंक की थ्योरी पर कांग्रेस को घेरने में जुटी है तो कांग्रेस का यही आरोप है कि ये चुनावी ध्रुवीकरण करने की सीधी कोशिश है. इस चुनावी जंग के बीच साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोकने की अपील. जमानत की शर्तों के उल्लंघन के आरोप के साथ कोर्ट तक पहुंची. जिसने साध्वी प्रज्ञा से और जांच एजेंसी एनआईए से जवाब मांगा था. लेकिन आज साध्वी प्रज्ञा के लिए राहत की बड़ी ख़बर आई. उनके खिलाफ अपील को खारिज कर दिया गया है.
Pragya Singh Thakur will be contesting 2019 Lok Sabha Elections from Bhopal seat on BJP ticket. She will be taking on Congress senior leader Digvijay Singh. Popularly known as Sadhvi Pragya, is one of the prime accused in Malegaon blast case and is out on bail. Recently a special National Investigation Agency (NIA) court in Mumbai rejected a plea seeking to bar BJP leader Pragya Singh Thakur from contesting the 2019 Lok Sabha election. Watch video for more details.