'एक हैं तो सेफ हैं' नारे के बदले राहुल गांधी ने सेफ यानी तिजोरी खोलकर बीजेपी पर वार किया. जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस के इतिहास का कच्चा चिट्ठा जारी कर दिया और कहा है कि एक हैं तो सेफ हैं पर वार करने वाले राहुल गांधी फेक हैं. चुनावी मौसम में कैसे चल रहे हैं सियासी प्रहार? देखें खबरदार.