महाराष्ट्र के बदलापुर में आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि पुलिस से बंदूक छिन लेना आसान नहीं. आरोपी को रोकने के लिए सिर में क्यों मारी गोली? पुलिस ट्रेंड है, उन्हें पता है गोली कहां मारनी चाहिए. चार पुलिसवाले थे, तो आरोपी को कब्जे में क्यों नहीं लिया? देखें सईद अंसारी के साथ खबरदार.