आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. देश-विदेश में कई कार्यक्रम किए गए. लोग उन्हें याद कर रहे हैं श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सबकी नजर कोलकाता पर टिकी थी. आज यहां एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक मंच पर थे. इससे पहले ममता बनर्जी ने एक अलग मंच से बीजेपी पर सुभाष चंद्रबोस के नाम पर सियासी फायदा लेने का आरोप लगाया था. बीजेपी और टीएमसी के बीच आज हुई कुछ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की हाईलाइटस चर्चा में रही. आखिर क्यों, देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.