प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में हुआ ये पहला कैबिनेट विस्तार था, जिसमें इस बार कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है. पीएम मोदी के इस कदम के पीछे भविष्य की रणनीति को देखा जा रहा है. लेकिन अगर इतिहास के पन्नों को देखें तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जो चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल थे, उनमें से कुछ ही अब मोदी सरकार का भी हिस्सा हैं. टीम अटल में रह चुके अब ऐसे सिर्फ चार नाम हैं जो मोदी सरकार में भी शामिल हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, टूरिज्म राज्य मंत्री श्रीपद यशो नायक और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल मोदी के मौजूदा मंत्रिपरिषद में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. कल के फेरबदल में टीम अटल के तीन ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें टीम मोदी से आउट किया गया है. इस पर देखें खबरदार.
In a major government reset, 43 new faces were inducted into the Union council of ministers on Wednesday. The cabinet reshuffle saw several senior leaders stepping down as ministers to pave the way for infusion of new blood into the Narendra Modi government. Now, In Modi cabinet, only 4 ministers left from team Atal. Watch video to know.