मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर से इतने रॉकेट दागे जा रहे है .कि ये जहां भी गिरे वो इलाका धूल में मिल गया. खारकीव में सबसे भीषण जंग चल रही है. लेकिन खेरसान एक ऐसा शहर है जहां रूस ने अपना कब्जा जमा लिया है. खेरसान के गवर्नर ने कबूल किया है कि अब इस शहर पर रूस का कब्जा है. कवियों और कविताओं के शहर खारकीव पर पिछले आठ दिनों में रूस ने इतने बम बरसाएं हैं कि चारों तरफ तबाही, टूटी इमारतें, खंडहर मकान, वीरान बाजार, सुनसान सड़कें और सड़कों पर लाशें नजर आ रही हैं. रूस पर दबाव बनाने के लिए नाटो ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में सेनाओं की तैनाती की है. अलग अलग तरह के प्रतिबंधों के बावजूद, रूस ने यूक्रेन पर हमले नहीं रोके हैं और इसी वजह से नाटों ने जरूरत पड़ने पर हमले की पूरी तैयारी की है. देखें खबरदार.