नवजोत सिंह सिद्धू करीब एक महीने पहले जब अपने दोस्त इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे तो वो पाकिस्तान की तारीफ में जुटे थे. जिसमें वो ये कह रहे थे कि उनको पाकिस्तान में इतना प्यार मिला, जिसने अब तक की हर कमी को पूरा कर दिया. लेकिन ऐसा कोई सगा नहीं जिसको पाकिस्तान ने ठगा नहीं. पाकिस्तान ने सिद्धू को भी ठग लिया है...जब उसने एक महीने बाद आधिकारिक तौर पर करतारपुर साहब पर चल रही बातों को गलत बता दिया....
About a month ago when Navjot Singh Sidhu went to the oath taking ceremony of his friend Imran Khan, he was in praise of Pakistan. In which he was saying that he got so much love in Pakistan, who has fulfilled every shortfall till now. But there is no such affiliation which Pakistan has not cheated. Pakistan has also cheated Sidhu, when he has officially told about things going on at Kartarpur Sahib a month later...