देश में अब कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने लगी है. लेकिन अब एक और नई महामारी की लहर तेज़ हो गई है जिसका नाम है ब्लैक फंगस, जो तेजी से पूरे देश को अपनी चपेट में ले रही है. ब्लैक फंगस कोई इकलौती बीमारी नहीं है जो कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को हो रही है, इसलिए अगर आप कोरोना को मात दे चुके हैं तो ब्लैक फंगस जैसी अन्य बीमारियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी हैं, ये सारी बातें जानने के लिए देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
Mucormycosis, an invasive fungal infection of Covid-recovered patients, has emerged as a prominent concern with India detecting several cases every day when the country is also facing a shortage of the injection used to treat it. Black Fungus is spreading rapidly among the mounting cases of Coronavirus. It has been declared a pandemic in around ten states. Watch this episode of Khabardar to know everything about the Black Fungus.