बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से दावा किया है कि वे इस बार बीजेपी के साथ ही रहेंगे और नहीं पलटेंगे. उन्होंने कहा कि पहले जो गलतियाँ हुईं, वे अब नहीं होंगी. वहीं नीतीश के बेटे निशांत की संभावित राजनीतिक एंट्री को लेकर पटना में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता ने निशांत की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए हैं जिसमें लिखा है 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा'. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति गरमा गई है.