दुनिया में पिछला परमाणु हमला करीब 77 साल पहले 1945 में हुआ था. अब एक बार फिर परमाणु हमले के डर ने दुनिया को अपनी जकड़ में ले लिया है. क्योंकि आक्रामक तेवरों वाले पुतिन ने एक तरह से पूरी दुनिया के नाम परमाणु नोटिस जारी कर दिया है. ज़ेलेंस्की की एक चिट्ठी देखकर पुतिन इतना भड़क गए कि उनकी ज़ुबान से निकला, उससे कह देना.. यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा. पुतिन इतने आक्रामक है, तो नाटो एकदम नर्वस है और हमलावर दिखने की कोशिश करते हुए,रक्षात्मक तैयारियां कर रहा है. एक-एक कदम फूंक फूंककर रखा जा रहा है. ऐसे में सवाल ये है कि आने वाले दिनों में कहीं परमाणु युद्ध तो नहीं छिड़ जाएगा.. ? यूक्रेन पर रूस के हमलों की दूसरी लहर में किन हथियारों का इस्तेमाल होगा. परमाणु हथियारों के मामले में पुतिन की टीम दमदार है या बाइडेन की ? कौन-कौन से हथियारों और मिसाइलों से परमाणु हमला करने की प्लानिंग चल रही है. सब समझिये खबरदार में श्वेता सिंह के साथ
Putin is so aggressive, so NATO is very nervous and is making defensive preparations, trying to appear as an attacker. Each step is being followed by blows. In such a situation, the question is whether nuclear war will break out in the coming days..? What weapons will be used in the second wave of Russian attacks on Ukraine? Is Putin's team strong or Biden's in terms of nuclear weapons? What weapons and missiles are planning to launch a nuclear attack? Understand the key points with Shweta Singh in Khabardar